बरेली। निवेशकों के करोड़ों की ठगी के आरोपी कैनविज एमडी कन्हैया गुलाटी ने अस्पताल प्रबंधक से भी 13 लाख रुपये ठग लिए। किला के बीआर गुप्ता अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने कन्हैया गुलाटी समेत पांच को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ किला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। ठगी के आरोप मे कन्हैया गुलाटी पर जिले के विभिन्न थानों में करीब तीन दर्ज से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके है। पीड़ित मनोज गुप्ता ने अपनी शिकायत मे पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले योगेंद्र गंगवार और यतेंद्र गंगवार उनके पास आए थे। उन्होंने खुद को कैनविज कंपनी का शीर्ष लीडर बताकर निवेश पर दोगुना रिटर्न का लालच दिया। आरोपियों ने 20 महीने में जमा राशि दोगुनी करने और निवेश पर पांच प्रतिशत मासिक व्याज देने का वादा किया। शुरुआत में उन्होंने एक लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्हें कुछ राशि वापस मिली तो उनका भरोसा बढ़ गया। भरोसे मे लेने के बाद आरोपियों ने मनोज और उनकी पत्नी दुर्गेश गुप्ता के नाम पर नकद, एनईएफटी और चेक के जरिये धीरे-धीरे कुल 13 लाख रुपये ठग लिए। मनोज के मुताबिक जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। कभी सॉफ्टवेयर अपडेट होने का बहाना बनाया। बाद मे पता चला कि कन्हैया गुलाटी और उसके साथी फरार हो गए है। पुलिस ने मनोज गुप्ता की तहरीर पर योगेंद्र, यतेंद्र, कन्हैया गुलाटी, गोपाल गुलाटी, राधिका गुलाटी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति और पासपोर्ट जब्त करने की तैयारी की जा रही है ताकि वे विदेश न भाग सकें।।
बरेली से कपिल यादव
