कन्या भोज भंडारे का हुआ भव्य आयोजन

पूंछ/ झाँसी – कस्वा पूंछ के एक देवस्थान पर भादो माह की बड़ी चौथ पर भव्य भंडारे का आयोजन सुबह 7 बजे से जारी है जिसमें कस्वे के अलाबा सभी बिद्यालय मायानंद इंटर कॉलेज सरस्वती ज्ञान मंदिर गुरूकुल ज्ञानदीप श्री कृष्णा विद्यालय कन्या विद्यालय आदि स्कूलों की कन्याओ को भोज कराने के उपरान्त ग्रामीणों को प्रसाद वितरित कराया गया कस्बे के आन्नद भगत के घर पर चतुर्थ तिथि को एक बैठक का आयोजन वर्ष के सभी माह में दो बार किया जाता है जिसमे उपस्थित श्रद्धालू व कार्यकर्ता वार्षिक भंडारे में तन मन धन से समर्पित होकर आयोजन को भव्यता का रूप प्रदान करते है इसके साथ ही बैठको के दौरान मन्नत पूरी होने बाले श्रद्धालू भी वार्षिक भंडारे में पूरी श्रद्धा से समर्पित हो कर भक्ति भाव मे तंनलीन देखे जाते है
गोद भराई की मन्नत वाले भी आते है दरवार में

सुबह से शुरू हुए भंडारा देर रात्रि तक जारी रहने के उपरांत रात्रि के समय वैठक में भगत के सामने बिभिन्न मन्नतो की अर्जी लेकर लोगो की एक लाइन लगी रहती है जिसने गोद भराई के साथ केई परेशानियों से ग्रसित लोग मौजूद रहते है भंडारे में मुख्य रूप से साकेत सेठ रामकुमार गोस्वामी रामकुमार यादव गोविंद साहू राजेन्द्र वर्मा संदीप सोनी मुकेश साहू संजू गुप्ता अजय सविता पुरुषोतम साहू रघुराई साहू दयाशकर साहू नरेंद्र सविता राजकुमार नीरज लाक्षाकार मोनू साहू अभिनाश कपिल दीपक रवि भगवान सिंह सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

– दया शंकर साहू,झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *