*गणेश महोत्सव के कार्यक्रम का समापन कर मूर्ति विसर्जित करने गए भक्त
*भगवान गजानंद की इच्छा से सेवा का मिला अवसर – पंकज सिंह भदौरिया
हमीरपुर| शहर के गौरा देवी नई बस्ती मोहल्ले में गणेश प्रतिमा 31 अगस्त 2022 को रखी गई थी| जिसके आज गणेश महोत्सव के कार्यक्रम के समापन में गणेश भक्तों द्वारा कन्या भोज, विशाल भंडारा का आयोजन कर हजारों भक्तों को भंडारे का प्रसाद खिलाया | इसके पश्चात सभी भक्तों ने पूजन अर्चन हवन करते हुए| गणेश प्रतिमा को सजे हुए रथ में विसर्जन के लिए ढोल नगाड़ों के साथ गणपत बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए सभी भक्त गणेश मूर्ति को विसर्जित करने के लिए चले गए | कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले भक्त उदय पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि गणेश महोत्सव मनाने का सौभाग्य सभी भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ| उन्होंने कहा कि मोहल्ले वासियों का और बच्चों का एवं माताओं का और बुजुर्गों का युवा और नौजवान भाइयों का भरपूर सहयोग रहा | उन्होंने कहा कि गणेश कार्यक्रम में सभी के सहयोग का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं | उन्होंने कहा कि भाग्य ही है कि मुझे भी भगवान गणेश की सेवा करने का अवसर उनकी इच्छा से मिला| इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष एवं बच्चे और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था भी मुस्तैद रही।
जिला संवाददाता पवन तिवारी