कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेण रेलगाड़ी हमारी सरहदों के वीर जवानों के लिए बहुत जरूरी : शशि थरूर

बाड़मेर / राजस्थान- भारत पाकिस्तानी सरहदों पर स्थित बाड़मेर जिले में कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेलवे सहित लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों ओर जिले में रेल्वे सुविधाओं के लिए सार्थक प्रयासों का नतीजा यह रहा की देशभर के दो तीन दर्जन से ज्यादा सांसदों द्वारा आजकल बाड़मेर जिले के लिए लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों से सम्बंधित पैरवी करने के लिए रेलमंत्रालय में जुटे हुए हैं।

भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की अति व्यवस्ता और अध्यक्ष पद की भाग दौड़ के बावजूद भी शशि थरूर सांसद त्रिवेंद्रम ने कहा कि देश के आखिरी छोर पर स्थित कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेलवे द्वारा त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर रेलगाड़ी शुरू करने के लिए पूर्व रेलमंत्री को पहले भी पत्र लिखा गया था, रेल मत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा भारतीय सेना के जवानों को लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों की कमी से आवागमन करने के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया है और जल्दी ही बाड़मेर जैसलमेर जिले के प्रवासी लोगों के साथ ही भारतीय सेना के जवानों को दक्षिण भारत क्षेत्रों के लिए आवागमन करने में सहूलियत होगी।

देश का औद्योगिक, रिफाइनरी हब अबुधाबी, दुबई बनने वाले बाड़मेर जिले में मौजूदा रेलगाड़ियों की कमियों को देखते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया की सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने अपने स्तर पर पिछले दो दशकों से देशभर के लगभग दस बारह दर्जन से ज्यादा सांसदों को समय-समय पर लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को शुरू करने के लिए सुझाव भेजें थे। लगभग दो तीन दर्जन से ज्यादा सांसदों ने समय समय पर रेल्वे मंत्री और रेलमंत्रालय तक अवगत करवाया गया और जल्दी से जल्दी बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ियों का विस्तार या शुरू करवाने में रेलमंत्री द्वारा सहयोगी रवैया अपनाने का आश्वासन दिया है।

सरहदी जिले की बांद्रा टर्मिनल से बाड़मेर वाया समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर चलने वाली सप्ताहिक रेलगाड़ी को प्रतिदिन चलाई जानी चाहिए यह मांग लंबे समय से मारवाड़ सहित बाड़मेर जिले के एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ी सघर्ष समिति सहित क्षेत्रवासियों द्वारा निरतंर की जा रहीं हैं l

जालोर भीनमाल रेलमार्ग के टवीटर सघ यात्रियों द्वारा बाड़मेर से चेन्नई नई रेलगाड़ी वाया अहमदाबाद सिकंदराबाद साप्ताहिक चलाई जाए, बाड़मेर बालोतरा जालौर प्रवासी राजस्थानियों जो हैदराबाद तथा चेन्नई महानगरीय क्षेत्रों में रहते हैं उनकी समस्याओं का समाधान होगा जिसके लिए एक रेक की ही आवश्यकता होगी।अथवा अहमदाबाद चेन्नई सप्ताहिक ट्रेन का विस्तार बाड़मेर किया जाए‌।

गणपत मालू ने बताया कि जोधपुर पूरी एक्सप्रेस और मन्नारगुडी एक्स्प्रेस का विस्तार बाड़मेर तक किया जाना चाहिए यह रेलगाड़ियां चौबीस घंटे तक जोधपुर रेल्वे स्टेशन पर पड़ी रहती है और यह बाड़मेर वासियों को कोटा संभाग तक के लिए सीधा साधन उपलब्ध कराएगी तथा यह पूरी गंगासागर और दक्षिण भारत के लिए सैकड़ों मन्दिरों सहित दर्शनीय स्थलों की यात्रा भी करवाएगी‌।

रेल्वे स्टेशन के बाहर मिले दो दर्जन से ज्यादा भारतीय सेना के जवानों ने बताया कि देशभर के हमारे भारतीय सेना के जवानों को सरहदों की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात किया गया है और उनके घर परिवारों द्वारा आने जाने के दौरान होने वाली परेशानियों को देखते हुए रेल्वे मंत्रालय द्वारा भारतवर्ष के किसी भी हिस्से से मुनाबाव सहित बाड़मेर जिला मुख्यालय तक कोई भी लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को शुरू किया जाएंगा तो फिर कहना ही क्या।

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र सहित दोनों ही शहरों के भाजपा नेताओं और अनेक युवाओं ने भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के दौरान शहीद होने पर सभी सरकारी सुविधाओं और मान सम्मान मिलता है तो फिर सरहदों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को सम्भालने के दौरान भी रेलगाड़ियों और हवाई सेवाएं शुरू करने से बाड़मेर जैसलमेर जिला ही वंचित क्यों है l

भाजपाई सक्रिय युवा नेता रमेश सिहं इन्दा और अधिवक्ता कुमार कौशल अम्बा लाल जोशी ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर में रेल्वे अधिकारियों की मीटिंग में राज्य के सभी सासंदो द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी गई थी उसमें बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए सासंद कैलाश चौधरी द्वारा भी रेलगाड़ियों की मागे रखी गई है रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृति मिलने पर शुरू होगी।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *