कन्नौज सड़क हादसे मे बरेली के डॉक्टर नरदेव की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

बरेली। बुधवार को कन्नौज मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार हादसे मे बरेली के एक डॉक्टर की मौत हो गयी। डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जनपद के थाना नवाबगंज के मोहल्ला गंगवार कॉलोनी निवासी डॉक्टर नरदेव सिंह (32 वर्ष) सैफई मेडिकल कॉलेज में एमडी की पढ़ाई कर रहे थे। वह मंगलवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ कार से शादी समारोह मे लखनऊ गए थे। मंगलवार की रात मे ही वहां से सैफई के लिए चल दिए थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे तिर्वा क्षेत्र मे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार चालक को नीद की झपकी आने से अनियंत्रित कार डिवाइडर को तोड़ते हुए आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिसकर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अनिरुद्ध वर्मा, नरदेव सिंह, अरुण कुमार, संतोष कुमार मौर्य व अज्ञात को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक डॉक्टर थे और सैफई मेडिकल कॉलेज मे पीजी कर रहे थे। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही नरदेव सिंह के परिवार मे कोहराम मच गया। उनका परिवार नवाबगंज के मोहल्ला गंगवार कॉलोनी मे रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नरदेव तीन भाइयों और बहन मे सबसे छोटे थे। नरदेव की शादी नही हुई थी। 68 साल के पिता ने बताया कि सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। घर मे शादी की तैयारिया चल रही थी। दो ढाई महीने बाद शादी की तैयारी थी। लेकिन सारे सपने, सारे अरमान सबकुछ पानी के बुलबुले की तरह एकदम से बिखर गए। कुछ नही बचा। जवान बेटे की मौत ने मानो मां बाप के बुढ़ापे की लाठी छीन ली। कन्नौज से पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर बरेली आ रहे है। रात तक डॉ नरदेव का शव घर पर पहुंच जाएगा। गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *