फरीदपुर, बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय घाटे और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए फरीदपुर में बकाएदारों एवं बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 55 लोगों के कनेक्शन काटे गए और 2 लाख की वसूली की गई। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी कर रहे कई लोग घरों और दुकानों में ताला डालकर भाग निकले। टीम एवं मोहल्ले वासियों के बीच बहस हुई। 21 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। चेकिंग में सहयोग न करने पर अधिशासी अभियंता ने सरकारी काम में बाधा डालने एवं बिजली चोरी और बिल जमा न करने के मामले में एक के खिलाफ सिविल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को फरीदपुर में बिजली विभाग ने छापामार कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता हरीश कुमार ने बताया की जिला स्तर पर बड़े बकाएदारों एवं बिजली चोरों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय सभी उपखंड अधिकारियों ने सुबह 10 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बिजली चोरी कर प्रयोग कर रहे 21 लोगों को पकड़ा, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया चेकिंग के दौरान मोहल्ले के ही जुबैर के घर जब विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के लिए पहुंची तो उसने सहयोग नहीं किया। अधिशासी अभियंता ने तत्काल थाने पर सूचना देकर पुलिस बल मंगाया, जिसके बाद चेकिंग हो सकी। आरोपी पर ढाई लाख रुपये का बिजली बिल बकाया पाया गया। इस दौरान मोहल्ले वासियों एवं बिजली विभाग की टीम में जमकर बहस हुई। इस दौरान अधिशासी अभियंता हरीश कुमार, एसडीओ उमेश कुमार, अमित सक्सेना के साथ ठिरिया जेई विष्णु प्रताप सहित जिला स्तरीय सभी उपखंड अधिकारी एवं स्थानीय लाइनमैन सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव