कनेक्शन कटने के बाद बिजली का उपयोग करने पर 19 पर मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बिल की बकाया राशि जमा न करने पर बिजली निगम ने गत दिनों बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए थे। कटे कनेक्शनों की सोमवार को जांच करने पर कई उपभोक्ता बिजली का उपयोग करते मिले। विभाग ने इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। उपकेंद्र नदौसी मे बिजली निगम की टीम ने गांव तिलियापुर, खना गौटिया, चंद्रपुर जोगियान, चंद्रपुर काजियान, गौतारा मे कटे कनेक्शनों की जांच की। जांच में चोरी से लाइट जला रहे 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बड़े बकाएदारों के कनेक्शन उतार लिए गये। तिलियापुर के मुज्जफर, सगीर खान, यूनिस अली खान, अकीलुद्‌दीन, खना गौटिया के पप्पू खान, चंद्रपुर काजियान के शाकिर, वारीशा, लियाकत, नसीर अहमद, इब्राहिम, मो. शाकिर, चंदपुर जोगियान के शमशेर, सुगरा, बतूलन, शहाना बी, अली जान, रहमत अली, खातून बेगम, गौतारा के रौनक शाह आदि बकाया राशि जमा किए बिना केबल खंभे से जोड़कर बिजली का उपयोग करते मिले। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे। टीम मे अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम सहित टीम शामिल रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *