बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -ठिरिया कल्यानपुर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छ्ठे दिन बृहस्पतिवार को प्रीति शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण के अवतार की कथा का वर्णन किया।किस प्रकार कंस की कारागार में भगवान श्री कृष्ण का अवतार हुआ।पहरेदार सो गए।वासुदेव बालकृष्ण को लेकर मथुरा चले जाते हैं।उन्होंने बताया कि बाल-गोपालों गोपियों के संग भगवान कृष्ण ने अपने ऐसे रूप दिखाए जिससे साथी भी हैरान हो जाते थे।इस प्रसंग को बहुत ही भावपूर्ण तरीके से शास्त्री जी ने सुनाया।उसके बाद गोपी विरह का प्रसंग सुनकर सभी भक्तों प्रेम में भावविभोर हो गए और भगवान श्री कृष्ण की जय जयकार करने लगे।कथा पंडाल में मौजूद हिंदू रक्षा दल बरेली के अध्यक्ष डीटू पांडे,जिला प्रभारी गोपाल कृष्ण आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट