कतर मे नौकरी करने गया पति ले आया दूसरी पत्नी, मुकदमा दर्ज

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र का युवक पत्नी से कतर मे नौकरी करने को कहकर गया। पति दूसरी पत्नी लेकर घर पहुंच गया। पत्नी ने दहेज के लालच मे तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास करने का आरोप लगाकर पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव हरसूनगला के बलकार सिंह की पुत्री सुखवीर कौर का कहना है कि उसकी शादी आठ साल पहले रामपुर जिले के थाना खजुरिया के गांव चंदुआ नगला के रशपाल सिंह पुत्र मलकीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नही थे। इसी बीच उसका पति दो साल पहले उससे यह कहकर चला गया कि वह विदेश मे कतर में नौकरी करने जा रहा है। वह विदेश मे नौकरी करने नही गया और दो माह पूर्व दूसरी पत्नी लेकर घर पहुंच गया। इसके बाद दहेज मांगने को लेकर ससुराल वालों ने उसके ऊपर तेल छिड़क दिया और जलाने की कोशिश की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति रशपाल सिंह, ससुर मलकीत सिंह, सास रजवंत कौर, देवरानी रमनदीप कौर पति जसपाल सिंह, नंद संदीप कौर के खिलाफ जान से मारने के प्रयास सहित दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *