कड़ी सुरक्षा मे एलएलबी के छात्र का अंतिम संस्कार, छावनी मे तब्दील गांव

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे पुरानी रंजिश मे एलएलबी छात्र की हत्या के बाद नवादा बिलसंडी गांव मे तनाव है। मंगलवार को गांव छावनी में तब्दील रहा। यहां पुलिस के साथ पीएसी को तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद कई थानों की पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की है। फरीदपुर के नवादा बिलसंडी निवासी विधि छात्र योगेश यादव (20) सोमवार को अपने भाई धीरेंद्र के साथ बाइक से चोकर लेने जा रहा था। घर के कुछ दूरी पर पहुंचने पर राम रहीस और उनके पक्ष के लोगों ने दोनों को घेर लिया। दोनों की पिटाई करने के बाद आरोपियों ने योगेश को गोली मार दी। पेट में गोली लगने के बाद परिवार के उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। योगेश के भाई मनोज ने ग्राम प्रधान रामरहीस, उनके भाई रामौतार, भतीजे सुमित, राम खिलाड़ी व पीके खिलाफ केस दर्ज कराया है। योगेश हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमितको तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गांव के दो पक्षों में तनाव को देखते हुए मंगलवार सुबह से ही कई थानों की पुलिस नवादा बिलसंडी गांव दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद योगेश का शव गांव पहुंचा। जिसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फरीदपुर सिविल कोर्ट के तमाम अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। कड़ी सुरक्षा में योगेश का अंतिम संस्कार किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *