बरेली। श्रीगंगा महारानी की 96वीं शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। गंगा महारानी मंदिर मे पूजा पाठ यात्रा की शुरुआत हुई। महापौर उमेश गौतम व जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल गंगा महारानी की आरती उतारी उसके बाद झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। बैंड बाजे व डीजे की धुन पर युवक जमकर थिरके। यात्रा में जहां हिंदू श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए, वही बाहर से आए जायरीन भी शोभायात्रा को देखने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। देर रात शोभायात्रा मलूकपुर स्थित मंदिर पर पहुंच कर विश्राम किया। मलूकपुर से शुरु हुई यात्रा से डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जी मंडी, विनायक अस्पताल, कुंवरपुर, जसौली, किला, चौकी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोडवेज, मोती पार्क होते हुए बिहारीपुर ढाल से मंदिर पर आकर संपन्न हुई। यात्रा मे आकर्षक झांकियां शामिल रही। मुख्य झांकी में गंगा महारानी की भव्य मूर्ति थी। इसके अलावा हनुमान, भगवान शिव व शिव परिवार, खाटू श्याम, भारत माता, राम दरबार, राधा-कृष्ण, महाकाल और पर्वत लिए हनुमान की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। चार डीजे समेत अन्य झांकियों के साथ यात्रा का माहौल भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए पानी, प्रसाद और बिस्कुट का वितरित किए। व्यापारियों ने किला और बड़ा बाजार इलाके मे शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस और पीएसी जवान हर जगह तैनात रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित सैनी और मंत्री ब्रह्मस्वरूप सैनी, अतुल सैनी, वीरु, सचिन सैनी, सुबोध अग्रवाल, अंकित सैनी, शिव कुमार समेत अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव