कड़वा सच आखों के सामने मौजूद है फिर भी अधिकारियों की नजरों में….. सड़क

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर शहर के राजस्व रिकॉर्ड में रामलाल पुत्र काछबा राम के कृषि भूमि दर्ज मूल खसरा नम्बर 1296 के भाग सख्या 3519 /1296 और अन्य खसरा दानजी की होदी पर पिछले दो दशक से स्टे होने के कारण मौजूदा अधिकारीयों की शह पर किशनलाल पुत्र रामलाल और अन्य भूमाफियाओं के साथ सैटिंग कर ढाई बीघा जमीन लगभग ढाई तीन करोड़ रुपये में दलालों को इकरार किया गया था और शानदार कालोनी बनाकर इसमें दलालों से कहा गया था कि गरीब लोगों को बरगलाकर लाओ और जल्दी ही हमारे सब प्लांट बिकाओ अन्यथा साहब का यहाँ से तबादला हो गया तो फिर हमारे मार्गदर्शन कौन करेगा लेकिन पिछले कुछ दिनों से भूमाफियाओं द्वारा कालोनी के पीलर हटाकर और ग्रेवाल सड़क पर ट्रेक्टर चलाकर वापस खेत जोता है लेकिन सड़क मार्ग पर दीवार बनाकर अतिक्रमण हटाने की दीवार जस की तस मौजूद है बडे़ बजुर्गों ने कहा था कि साच को कोई आच नहीं है गौधन का माखन नहीं डूबा है जो अपने रूप कभी नहीं बदलता है हमारे सरकारी अधिकारियों की तरह मिलावटी नहीं है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *