कटरा कोतवाली की टीम ने बचाये 18 गोवंश

मीरजापुर- कटरा पुलिस की टीम ने सोमवार की प्रातः एक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक ट्रक में बध हेतू ले जाये जा रहे कुल 18 गोवंश के प्राणों की रक्षा की। जिसका श्रेय टीम के लीडर के अलावा सेनापति को भी दी जानी चाहिए जिसकी भूमिका चौकी प्रभारी नटवां उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह ने निभाई।
कटरा इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि प्रयागराज (इलाहाबाद) की ओर से एक ट्रक के आने की सूचना मिली थी, जिसपर कार्यवाही हुई ओर सफलता हाथ लगी। आगे बताया कि उसी समय अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सड़क पर चेकिंग करायी जा रही थी। किसी तस्कर के पकड़े जाने की की बात पर कहा कि नटवा चौकी के पास एक ट्रक आती दिखी रोकने पर उसकी रफ्तार बढ़ गई ट्रक चालक वाहन की गति तेज कर भागने लगा इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को जंगी रोड़ इलाहाबाद बैंक के सामने छोड़कर चालक व उसके साथी भागने मे सफल रहे, लेकिन आगे हेड पर 786 ट्रक न0 यूपी 70 JT 0412 को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो उससे 18 राशि गोवंश (बैल) क्रूरतापूर्वक लादे गये जिन्हें मुक्त कराया गया। । जिसके संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर गोवध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी पुलिस टीम में प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी नटवा, हे0का0 नर्वेश मिश्रा, का0 रणजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, व कोतवाली के का0 रवि यादव, का0 लालचन्द्र प्रसाद ,का0 दारा सिंह, का0 लल्लन यादव, चालक सच्चिदानन्द राय शामिल रहें।

रिपोर्टर:- बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *