बरेली। कछला से जल लेकर आ रहे कांवड़िए की डीजे का एक स्पीकर सिर पर गिरने से उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कि शनिवार को थाना भुता लाड़पुर मजरा बहादुर से एक जत्था निकला था। जिसमें दो ट्रैक्टर ट्रॉली समेत करीब 70 कांवड़िए शामिल थे। कांवड़िए जल लेकर वापस आ रहे थे। रविवार की रात करीब 12 बजे उनका जत्था कमुआ मोड़ से गुजर रहा था। इसी बीच जत्थे के पास से करीब चार से पांच भूसी से भरे हुए ट्रक गुजरे। इनमें से एक ट्रक कांवड़ यात्रा की ट्रॉली से रगड़ता हुआ गुजरा। इस दौरान ट्रॉली से बंधे हुए डीजे की रस्सी कट गई। जिस वजह से डीजे का एक स्पीकर ट्रॉली में सवार 62 वर्षीय बुजुर्ग रामदास पुत्र स्व. भोजराज के सिर पर आकर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने हादसे के बाद ट्रक को पकड़ने के लिए विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जत्थे मे शामिल बुजुर्ग की मौत के बाद सभी कांवड़ियों ने जल नही चढ़ाया। पुलिस ने बताया कि जल्द ही ट्रक को बरामद कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव