*भगवान बन साबित हुई बिजली कह रहे परिजन वाराणसी/ जंसा-जंसा क्षेत्र के कुंडरिया गांव यादव बस्ती में रविवार सुबह कच्चे मकान में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने अपनी तरफ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जिसमे वह सफल हो गए टुल्लू के सहारे आग पर काबू पाया गया।जब आग बुझी तो पता चला कि अंदर रखा हजारों का सारा सामान जलकर राख हो गया है।जानकारी के अनुसार सुबह करीब चार बजे भोला यादव के परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे में कि अचानक सभी ने मकान के अदंर से धुंआ निकलते देखा और जोर जोर से पूजा देवी ने आवाज लगाना शुरू कर दिया आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ते हुए आग लगे कच्चे मकान के पास पहुंचे,लेकिन तब तक पूरे मकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था।आसपास रहने वाले ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने टुल्लू के सहारे व बाल्टियों से पानी भर कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया जिसमें सभी के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।जिस तरह से आग लगी थी उस स्थिति में अगर परिजन तत्तपरता नही दिखाए होते तो आग पर काबू पाना संभव नहीं था।सुबह करीब छ: बजे आग बुझी,लेकिन तब तक अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।सामान को राख में तब्दील देख पूरा परिवार सोच में डूब गया था।भोला यादव ने बताया कि आग में जले समानों में रजाई गद्दा,कीमती साड़ियां कपड़ा,बर्तन के साथ खाद्य पदार्थ भी जलकर नष्ट हो गयी।पीड़ित ने आग लगने की सूचना तत्काल यूपी 100 व दमकल को थी थी जिस पर यूपी 100 तत्काल घटना स्थल पहुँची लेकिन दमकल की गाड़ी समय से नही पहुँची आग पर काबू पाने के बाद दमकल के कर्मचारियों का फोन आना शुरू हुआ जिसे लोहता से वापस लौटा दिया गया।वही आग लगे घर के बगल वाले घर में सो रहे तेजबहादुर की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि संयोग अच्छा रहा कि जिस घर मे हम अपने बच्चों के साथ सो रही थी उसमें आग पकड़कर नही आयी थी नही किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।
भगवान बन गयी बिजली:-
वही पीड़ित भोला और उनके परिजनों का कहना रहा कि जिस समय आग लगी थी उस समय बिजली थी जिससे हम लोग टुल्लू चलाकर आग पर काबू पा लिए अन्यथा बिजली नही रहती तो आज पूरा घर और पूरे घर की गृहस्थी सहित दो चार लोगो की जलकर मौत हो जाती हमारे लिए आज भगवान के रूप में बिजली देखने को मिली।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास