कच्चा मकान गिरने से बेघर हुआ मजदूर:खुशी की माहौल बदला गम में

*कच्चा मकान गिरा मलबे में दबकर मासूम की मौत बुआ गम्भीर घायल भर्ती

वाराणसी – लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव में मंगलवार के बीती देर रात अचानक कच्चा मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी वही पास रही बुआ की मलबे के चपेट में आने से गम्भीर घायल हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार खेवशीपुर गाँव के रहने वाले कमलेश प्रजापति की कच्चा मकान अचानक मंगलवार की रात्रि में अचानक भरभरा कर तेज आवाज के साथ गिर गयी।कच्चा मकान गिरने से एक 4 वर्षीय मासूम रौनक की दर्दनाक मौत हो गयी वही रतजग्गा त्योहार की रस्म गाना गाने जा रही कमलेश के भाई गया की 18 वर्षीय पुत्री चन्दा देवी मलबे के चपेट में आने से गम्भीर घायल हो गयी।आनन फानन में परिजन दोनों को कोरउत स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर इलाज के लिए गए जहाँ डॉक्टरों ने मासूम रौनक को मृत घोषित कर दिया और चन्दा की हालात नाजुक देखते हुए उसे पण्डित दीनदयाल हॉस्पिटल रेफर कर दिए मौत की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना परिजनों ने लोहता पुलिस को दी सूचना पर पहुँची लोहता पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लिया।ढही दीवार के मलबे में दबकर गम्भीर घायल हुई चन्दा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी इलाज चल रही है।बताते चले कि खेवशीपुर गांव निवासी कमलेश प्रजापति का गांव में पुराना कच्चा मकान था जिसमें वो अनाज के साथ अन्य सामान आदि रखने के साथ साथ उसमे रहते भी थे।लेकिन मंगलवार की रात को मासूम रौनक को माँ चन्द्रकला देवी बाहर चारपाई पर सुलाकर रतजग्गा की रस्म गाना गा रही लड़कियो के यहाँ चली गयी थी।तभी रात में अचानक जर्जर हो चुके मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई।इस दौरान मलबे में दबकर मासूम रौनक की मौत हो गयी और बुआ चन्दा गम्भीर घायल हो गईं।मलबे में मासूम की दबने की चीख पुकार सुन परिवार के लोग और आस पास के लोग पहुंचे। और उन्हें बाहर निकाला और गांव के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जहाँ डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया।मकान गिरने से घर में रखे गृहस्थी के सामान सहित 50 हजार का नुकसान हो गया।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने लेखपाल को दी है।मृतक रौनक के पिता कमलेश पेशे से मजदूर है और घर पर पुरवा गढ़ाई का काम करते है।मृतक एक भाई एक बहन में बड़ा था।माँ चन्द्रकला रोते रोते बेहोश हो जा रही है।वही इस बाबत लोहता थानाध्यक्ष वैभव सिंह का कहना है की मासूम के शव की पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *