बरेली। ऑटो में बैठकर कचहरी जा रहे रिटायर्ड फौजी की दो जेबकतरों ने जेब काटकर रुपये निकाल लिए व कचहरी पर ऑटो से उतरकर बाइक सवार साथी के संग भागने लगे। जानकारी पर फौजी ने एक जेबकतरे को बाइक समेत गिरा लिया। उसके दो साथी फरार हो गए। आंवला के मोहल्ला गंज निवासी रिटायर्ड फौजी गोपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को एनआई एक्ट के मामले मे कचहरी में उनकी तारीख थी। चौपला से ऑटो में बैठकर कचहरी जाते समय दामोदर स्वरूप सेठ पार्क से दो लड़के भी ऑटो में उनके दोनों ओर बैठ गए और रास्ते में उनकी जेब काटकर 5000 रुपये निकाल लिए। कचहरी पर वे दोनों जेल रोड पर ऑटो से उतरे और बाइक पर आए तीसरे लड़के के साथ बैठकर जाने लगे। इसी बीच ऑटो चालक ने उनकी जेब कटी देखी तो इस बारे में बताया। इतना सुनते ही उन्होंने शोर मचा दिया और ऑटो चालक व लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया। इससे जेबकतरों की बाइक गिर गई और दो आरोपी वहां से भाग निकले। पकड़े गए तीसरे जेबकतरे के पास से उनके 3300 रुपये भी बरामद हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जेबकतरे को बाइक समेत कोतवाली ले गई। इस मामले मे उन्होंने कोतवाली मे तहरीर दी है। पकड़े गए जेबकतरे से पूछताछ कर पुलिस उसके साथियों की जानकारी जुटा रही है।।
बरेली से कपिल यादव