कचहरी के बाहर चैंबर मे घुसकर वकील पर फायरिंग, चार आरोपियों को भीड़ ने पकड़ा

बरेली। कचहरी के बाहर वकील राजाराम सोलंकी के चैंबर मे घुसकर चार युवकों ने शुक्रवार की दोपहर को फायरिंग कर दी। जिस समय गोली चली अधिवक्ता का बेटा राजेश सोलंकी भी चैंबर मे मौजूद था। गोली अधिवक्ता के पीछे की तरफ दीवार मे लगी। अधिवक्ता बाल-बाल बचे। पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता के बेटे से रंजिश मे युवकों ने गोली चलाई है। युवकों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रहे है। शुक्रवार को कचहरी परिसर के बाहर स्थित अधिवक्ता के चैंबर मे करीब साढ़े तीन बजे हुई। युवक ने तमंचा निकालकर युवक ने गोली चलाई। वकील ने अपना बचाव करते हुए युवक का हाथ दूसरी तरफ कर दिया। जिसकी वजह से गोली दीवार मे जाकर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के चैंबरों में मौजूद वकीलों ने युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वकीलों का कहना है कि युवक ने पहला मिस फायर किया। इसके बाद दूसरा फायर किया जिसमें बचाव के लिए हाथापाई की वजह से गोली दीवार मे लगी और अधिवक्ता बाल-बाल बच गए। तीसरा फायर भी युवक करना चाहते थे। इससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया। एक युवक ने भागकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई और पकड़ा गया। घटना के बाद से वकीलों मे आक्रोश है। इस घटना को लेकर एक बार फिर कचहरी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है। अधिवक्ता ने बताया कि वह अपने चैंबर में अन्य क्लाइंट से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान चार युवक आए और फाइल का मुआयना तुरंत करने के लिए बोलने लगे। अधिवक्ता ने उनको थोड़ी देर बैठने को कहा कि जिस पर युवक चले गए। कुछ देर बाद चारों युवक नशे मे आए और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने लगे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। शुरूआती जांच मे मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना कोर्ट परिसर से करीब 300 मीटर दूर बने अधिवक्ता के चैंबर पर हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *