कक्षा 6 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा परिवार में कोहराम

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में कक्षा 6 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। छात्र गुरुकुल स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र के शरीर पर चोट के निशान और मुंहू और नाक से खून निकल रहा था परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है घटना थाना तिलहर के रुद्रपुर के गुरुकुल स्कूल की है। जहाँ कक्षा 6 के छात्र अनुराग की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र अनुराग जिला कन्नौज का रहने वाला था। छात्र अनुराग के नांक मुंहू से खून निकल रहा था और शरीर पर चोट के निशान है। तो वहीं छात्र के परिवार का आरोप है कि छात्र अनुराग की गुरुकुल स्कूल में हत्या की गई है। बताया ये भी जा रहा है कि छात्र को गुरुकुल स्कूल के शिक्षक मृत अवस्था में अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि छात्र की हत्या हुई है या फिर संदिग्ध मौत है।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *