ककरमत्ता में डीरेका कर्मी के घर से लाखों की चोरी

वाराणसी-चोरों का हौसला बुलंद की अब पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया।
मंडुआडीह थाना क्षेत्र उत्तरी ककरमत्ता में डीरेका कर्मी एस. ऍम. साजिद के घर बीती रात चोरों ने घर के रोशनदान को काटकर अन्दर घुसकर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गये। डीरेका कर्मी 2 दिन पहले ही सरकारी काम से कलकत्ता गये थे उनके साथ उनकी पत्नी भी थी घर की देखभाल और साफ सफाई करने वाली रुखसाना के पास चाभी थी रविवार सुबह जब रुखसाना ने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और सारा सामान बिखरा पड़ा है इस की सूचना पड़ोसी को दी जिसने साजिद को घटना की जानकारी दी साजिद वापस आ रहे थे।
घर पहुचकर उन्होंने डायल 100 सूचना दी। मौके पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार चोर घर से काफी कीमती सामान जिसमे 2.5 तोले का कड़ा,चांदी का दो सेट, गहना,एक मांग टीका,एक नथिया,दो अंगूठी,एक चेन,एक सिकड़ी,एक लाकेट, बनारसी कपड़े के साथ 68000 रुपये नक़द चुरा ले गये।
-श्रवण भारद्वाज लोहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *