आईसीटी इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से हुआ वर्कशॉप का आयोजन
डॉ. अमित शर्मा, अम्बरीष मिश्रा व कपिल जायसवाल ने दिए उपयोगी टिप्स
बरेली। बीएसए संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर शीशपाल के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में एक दिवसीय ‘उड़ान: टीचर्स आईसीटी स्किल एन्हांसमेंट वर्कशॉप’ का आयोजन, राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित, विद्यालय में आईसीटी इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से किया गया। इस वर्कशॉप में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को स्मार्ट बोर्ड, मोबाइल से कनेक्ट करना, वाई फाई, मीराकास्ट, विभिन्न पेन, इरेजर, सॉफ्टवेयर, एआई से संबंधित जानकारी साझा की गई। डॉ. अमित शर्मा, अम्बरीष मिश्रा व कपिल जायसवाल ने सभी शिक्षकों को उपयोगी टिप्स दिए। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि आईसीटी में पारंगत व विशेषज्ञ अम्बरीष मिश्रा और कपिल जायसवाल ने वर्कशॉप में विशेष सहयोग करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इंप्रअ जलालुद्दीन, स.अ. डॉ. अखिलेश उपाध्याय, अम्बरीष मिश्रा, प्रीती यादव, कपिल जायसवाल,वी सुनीता, पूजा रानी, संदेश, लक्ष्मी पाठक, रमा चंदेल, ज्योति, नीरज पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता व अनीता प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं और वर्कशॉप में सक्रिय प्रतिभाग किया।