कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में स्मार्ट एसएमसी मीट का हुआ आयोजन

स्मार्ट क्लास में पीपीटी शैक्षिक विडियोज के माध्यम से ग्रामीणों ने जानी विद्यालय की प्रगति व सरकारी योजनाएं

खिलाड़ियों, मेधावियों का हुआ सम्मान

बरेली। ए.डी. बेसिक, डीआईओएस, बरेली डॉ. अजीत कुमार, बीएसए बरेली डॉ. विनीता और बीईओ फरीदपुर शीश पाल सिंह के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी में स्मार्ट एसएमसी मीट का आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आईसीटी लैब में आयोजित किया गया। स्मार्ट क्लास में पीपीटी व शैक्षिक विडियोज के माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति और ग्रामीणों ने विद्यालय व विद्यार्थियों की प्रगति जानी, मीटिंग के एजेंडे के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व उपयोगी सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से जाना। छात्रा मीनाक्षी और खुशी ने तिलक लगाकर सभी सदस्यों का स्वागत किया, हिमांशी ने वेलकम स्पीच प्रस्तुत की और ज्योति, हर्षित, नीतू, नेहा, आदित्य, सोनाक्षी आदि ने सक्रिय सहयोग और अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, बरेली द्वारा आयोजित ‘माननीय विधायक खेल स्पर्धा 2025’ में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त भूमिका, 800 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त हिमांशी, 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रही नितिन को इंचार्ज प्रधान अध्यापक डॉ. अखिलेश उपाध्याय और खेल अनुदेशक रमा चंदेल द्वारा सम्मानित किया गया। रमा चंदेल के विशेष प्रयासों के लिए उनकी मुक्त कंठ से सभी ने प्रशंसा की और विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम आईसीटी लैब के इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा ने सबका स्वागत किया और मीटिंग की रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. अखिलेश उपाध्याय, प्रीति यादव, अम्बरीष मिश्रा, कपिल जायसवाल, ज्योति सिंह, संदेश सिंह, आशा सिंह, रमा चंदेल, लक्ष्मी पाठक, नीरज, सुनीता, सुखदेव, सुखपाल, रीना, ओमवती, प्रीति, संगीता, सरस्वती, कन्यावती आदि ने अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से रखी। मीटिंग का संचालन कक्षा आठ की छात्रा प्रियांशी और आदित्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *