देहरादून : कंडोली सेवा समिति द्वारा राज्य में लॉक डाउन होने के पश्चात आपातकालीन निर्णय लिया गया कि हमारे गांव के आसपास के क्षेत्र में जो व्यक्ति किराए पर रह रहे और उनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है। उनके सामने भोजन की समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे समय में गांव के जागरूक युवा श्री कपिल उपाध्याय की पहल पर ऐसे विद्यार्थी एवं श्रमिकों का सर्वे कंडोली सेवा समिति द्वारा किया गया और लगभग ऐसे 500 लोगों को चिन्हित किया गया जिन को भोजन की नितांत आवश्यकता थी।दिनांक 29-3 -20 20 कंडोली सेवा समिति द्वारा एवं थाना रायपुर चौकी मयूर विहार पुलिस द्वारा सहयोग करते हुए निरंतर भोजन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। गांव के युवाओं की इस पहल को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है।ऐसी घड़ी में कंडोली युवा समिति के युवाओं में अत्यधिक उत्साह है। उनके द्वारा अपने अमूल्य समर्पण एवं त्याग की भावना से जो समाज में एकरूपता आई है और समाज की दूरियां कम हुई है।उससे युवा समिति प्रफुल्लित है। कंडोली युवा समिति ने लॉक डाउन बढ़ने की दशा में निर्णय लिया है कि हमारे यहां के निवासियों की समस्या भी बढ़ सकती है तो उसके लिए दूरी बनाकर कैसे आगे कार्यक्रम तय किए जाएं इसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिससे हम ऑनलाइन अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर सकें साथ ही इस संबंध में यदि सरकार द्वारा कोई ठोस पहल की जाती है तो आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को समिति द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की जगह और व्यक्तियों का विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।कंडोली युवा सेवा समिति अपने राज्य में और अपने जिला देहरादून तथा अपने क्षेत्र में कोविड-19 को प्रवेश करने के प्रयासों की पहल करने के लिए जिला प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद देता है।जिला प्रशासन द्वारा समय पर लॉक डाउन के निर्णय को शक्ति से प्रभावी किया गया और सबसे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने और जिला प्रशासन को और सख्त होने के लिए निवेदन करता है।समिति के मुख्य कार्यकर्ता सर्व श्री कपिल उपाध्याय, नितिन ,हितेश छेत्री ,विनोद बिष्ट ,खड़क बहादुर ,संजय ,दीपक, संदीप, निक्कू, टीनू ,संदीप फौजी, शुभम प्रदीप राजू आदि सम्मिलित हैं।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट