सीबीगंज, बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर में एक विवाहिता की हत्या की सूचना पर थाने में खलबली मच गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सीबीगंज अपनी टीम के साथ गांव में पहुंच गए। लेकिन जांच में पता चला की विवाहिता की लंबी बीमारी के बाद मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। पुलिस के अनुसार रविवार की दोपहर करीब एक बजे डायल 112 ने थाना सिविल गंज को सूचना दी कि गांव तिलियापुर की रहने वाली जीनत (22) पत्नी दानिश की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सीबीगंज बच्चू सिंह अपनी टीम के साथ गांव जा पहुंचे। पुलिस ने गांव पहुंचकर जब मामले की जांच की तो पता चला कि विवाहिता 2 साल से टीवी की बीमारी से ग्रसित थी और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। वह गांव के ही रहने वाले सलीम खां की पुत्री थी। मायके वालों ने किसी भी तरह का ससुराल वालों पर आरोप नहीं लगाया है वही विवाहिता की मौत बीमारी से होने के बाद इंस्पेक्टर अपनी टीम लेकर वापस लौट आई। थाना सीबीगंज के इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पर गांव पहुंचे थे। विवाहिता के पति का कहना है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। मामले में कोई लिखा पढ़ी नहीं हुई है। कंंट्रोल रुम से हत्या की सूचना मिली थी। इसलिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालांकि मायके वालों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।।
बरेली से कपिल यादव