फरीदपुर, बरेली। ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को शनिवार सुबह कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर सवार युवक की मौत हो गई। साथ ही चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल भिजवाया गया। शनिवार सुबह भट्ठे से ईटों से भरी ट्रॉली लेकर चालक सनोज भाई मनोज, राकेश और प्रयागराज के साथ बरेली जा रहे थे। जैसे ही उनकी ट्रॉली एनएच 30 के फ्यूचर कॉलेज के पास पहुंची तभी कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली मे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि राकेश कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल को बरेली के निजी अस्पताल भेजा। मृतक राकेश अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है। वह चार भाइयों मे दूसरे नंबर के थे और पैर से दिव्यांग भी थे। मेहनत मजदूरी और खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। हादसे के बाद परिवार के सामने रोज-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पत्नी का और मां और पिता व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव