शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री की गोपनीय सूचना के मिलने पर औषधि विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुछ मेडिकल संचालक अपनी दुकान बंदकर भाग भी गए पर जो खुले मिले उन पर जांच की गई। जानकारी के अनुसार मीरगंज क्षेत्र मे राजेश कुमार व अनामिका अंकुर जैन औषधि निरीक्षक की अगुवाई मे विभागीय टीम के साथ छापे की कार्यवाही की गई। जिसमे फर्म मेसर्स गांधी मेडीकल स्टोर शीशगढ़ व प्रिंस मेडिकल स्टोर शीशगढ़ की सघन जांच की गई। मेडिकल स्टोर्स जिन दवाओं के बिल नही दिखाए गए उनकी बिक्री पर रोक लगाई गई है। साथ ही मौके पर पाई गई अन्य कमियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। जिसको सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल बरेली को आवश्यक कड़ी कार्यवाही के लिए भेजा गया है। बरेली के औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि छापे के दौरान क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर संचालक जो दुकान बंद करके भाग गए है। उनको चिह्नित करके शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव