फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर कस्बा स्थित बिजली उपकेंद्र पर हवन पूजन किया गया। पंडित गणेश गोपाल ने बताया कि विश्कर्मा को भगवान शिव का अवतार भी माना जाता है। विश्वकर्मा को दुनिया के पहले वास्तुकार और इंजीनियर की उपाधि दी गई। इस अवसर जेई सुशील कुमार, टीजीटी टू आदिल मलिक, राकेश माहेश्वरी, संजू सिंह, सचिन यादव, मोहित माहेश्वरी, गुफरान अंसारी, काशीराम, सुनील, रामू, इकरार आदि रहे। वही सीबीगंज के परसाखेड़ा में स्थित औद्योगिक क्षेत्र और तकनीकी संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह हवन पूजन और भंडारे के कार्यक्रम हुए। जिसमें बीएल एग्रो में सीएमडी घनश्याम खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल, एएन सिंह, प्रेम बाबू शर्मा महावीर इंडस्ट्रीज पशुपति प्लाईवुड, महावीर वुड क्राफ्ट,आरके इंडस्ट्रीज, गंगा विनियर्स शिवसागर प्लाईवुड, तेजस फूड, वृंदावन बेवरेज, एकेसी हुंडई ,ओरिएंटल एरोमेटिक, सुपीरियर इंडस्ट्रीज अमित महर्षि, दिनेश मिश्रा समेत औद्योगिक क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य रामकुमार, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में प्रधानाचार्य नमिता वर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह और रामचंद्र स्मारक आईटीआई में चेयरमैन सत्येंद्र यादव, देवेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, प्रधानाचार्य लाल सिंह यादव आदि ने हवन पूजा करने के बाद प्रसाद वितरण किया। इसके साथ ही अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी विश्वकर्मा पूजा मनाई गई।।
बरेली से कपिल यादव

 
	