लखनऊ/सहारनपुर- आफताब ए शरियत मौलाना सैयद कल्बे जवाद साहब इमामे जुमा लखनऊ, जनाब अली जैदी साहब अध्यक्ष शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ, जनाब मौलाना शाहनवाज हैदर साहब सुल्तानुल मदारिस लखनऊ, जनाब शमीम शमसी साहब अध्यक्ष वक्फ बचाओ आंदोलन लखनऊ की जबरदस्त कोशिशों से एक शिया वक्फ अमरोहा की 150 बीघा ज़मीन जिसको बोर्ड के अध्यक्ष श्री अली जैदी साहब द्वारा औकाफ के रजिस्टर में दर्ज किया गया और एक पत्र दिनांक 13.09.2022 को बोर्ड के द्वारा जिलाधिकारी अमरोहा को भेज दिया गया है। पूर्व चेयरमैन वसीम त्यागी मुर्ताद के कार्य काल में शिया वक्फ की संपत्ति को बचाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बेशक यह वर्तमान चेयरमैन श्री अली जैदी साहब के द्वारा औकाफ को बचाने के लिए बहुत जबरदस्त कदम है।श्री अली जैदी साहब के इस फैसले ने यह साबित कर दिया कि वह शिया औकाफ को बचाने के लिए कितने फिक्रमंद और एक लायक फर्द है।हम उम्मीद और अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह आगे भी और औकाफ की प्रॉपर्टी को बचाने के लिए इसी तरह से काम करते रहेंगे आमीन।
इस नेक कार्य के लिए हम शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री अली जैदी साहब और मौलाना शाहनवाज हैदर साहब का शुक्रिया अदा करते हैं।
– सहारनपुर से रविश आब्दी
