ओ डी एफ घोषित हुई मझौलिया प्रखंड की विशंभर पुर पंचायत

बिहार -मझौलिया प्रखंड के विशंभर पुर पंचायत का सभी 7 वार्ड ओडीएफ घोषित हो गया है। जहां की कुल आबादी लगभग 10,000 है।

जिसमें पुरुषों की संख्या 6000 तथा महिलाओं की संख्या 4000 है।

मुखिया डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि नल जल योजना के तहत वार्ड नंबर 1, 2 और 7 पूर्ण हो गया है। तथा वार्ड 5 में नल लगाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि उनके पंचायत में कुल 7 विद्यालय है। जिसमें दो उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा 5 प्राइमरी विद्यालय शामिल हैं। जिसमें एक मदरसा भी है।
दलितों को भी मिल रहा है

शुद्ध पेय जल:

मुखिया के कार्यकाल में अब तक इंदिरा आवास में प्रस्तावित 35 इंदिरा आवास में 25 लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ दे दिया गया है।

महादलित बस्ती वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर 5 में नल जल योजना पूरी तरह पूर्ण होने के कारण दलित बस्ती में शुद्ध पेयजल का लाभ दलितों द्वारा उठाया जा रहा है। वहीं पंचायत के सभी 7 वार्डों में सरकारी बिजली से घर रोशन हो रहे हैं।

मुखिया को जिलाधिकारी ने किया है सम्मानित:

आपको बता दें कि पंचायत में बेहतर कार्य करने के लिए विशंभर पुर पंचायत के मुखिया डॉ मुकेश कुमार को जिलाधिकारी डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। कुल मिलाकर सात वार्डों का पंचायत विशंभर पुर आज स्वच्छता मिशन तथा नल जल योजना में समस्त मझौलिया प्रखंड में अव्वल है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *