बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ओवरहालिंग के कार्य के चलते बरेली-दिल्ली रेलवे लाइन स्थित धनेटा फाटक को दस दिन के लिए बंद रखा जाएगा। उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने डीएम, एसडीएम आदि को इससे संबंधित पत्र जारी किए है। बरेली-दिल्ली रेलवे लाइन पर फाटक 374/सी के रेल पथ की ओवरहालिंग के लिए जो धनेटा का रेलवे किलोमीटर संख्या-1333/20-22 पर स्थित है। इसका 05 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक ओवरहालिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण 05 दिसंबर को सुबह आठ बजे से 15 दिसंबर शाम छह बजे तक यातायात पूर्णत बंद रहेगा। ट्रैफिक की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए फाटक संख्या 371/सी से यातायात गुजारा जाएगा। इससे संबंधित पत्र सीनियर सेक्शन इंजीनियर उत्तर रेलवे ने जिलाधिकारी बरेली, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मीरगंज एवं प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी, स्टेशन अधीक्षक धनेटा, कंपनी कमांडर रेलवे सुरक्षा बल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य उत्तर रेलवे बरेली, सहायक मंडल अभियंता उत्तर रेलवे को जारी किया है।।
बरेली से कपिल यादव