बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भिटौरा और धनेटा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित कुरतरा रेल फाटक पर ओवरहालिंग से जुड़े कार्य 21 से 27 मार्च शाम तक होंगे। इस बीच फाटक बंद रहेगा और सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को 372-सी से निकाला जाएगा। इस दौरान शाही-भिटौरा रोड पर स्थित कुरतरा रेल फाटक से सड़क यातायात बंद रहेगा। वरिष्ठ खंड अभियंता उत्तर रेलवे ने मामले में एसडीएम मीरगंज और सीओ हाइवे के साथ थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। जिस पर एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चमी को सौंपी है।।
बरेली से कपिल यादव