झांसी। पूँछ थानाक्षेत्र के ग्राम खिल्ली नेशनल हाइवे पर एक गिट्टी से भरे हुए ट्रक क्रमांक यू पी 93 at 9642 ने अनियंत्रित हो कर रोड के एक साइड खड़ी अंगूरी 40 पत्नी लालता अहिरबार को टक्कर मारते हुए बुरी तरह रौद दियाl जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गईl वही अन्य ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और साथ ही चालक अरविन्द कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी पूरानाद थाना चिरगांव को पुलिस के सुपुर्द किया व् नेशनल हाइवे को जाम कर जिले के उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगेl ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि खनिज से ओवरलोड भरे ट्रक आये दिन लोकेशन के अनुसार तेज गति से ग्राम से निकलते हैl जिसके कारण आये दिन घटनाओं का अंदेशा बना रहता हैl वही मौके पर पुलिस वल के साथ पहुचे इंस्पेक्टर पूँछ रूपकृष्ण त्रिपाठी ने मृतक के परिजनो को सांत्वना देते हुए जैम खुलवाने का हर संभव प्रयास कियाl लेकिन उच्चाधिकारियों के घटना स्थल पर आने की बात पर अड़े ग्रामीणों ने एस डी एम मोंठ सुनील कुमार शुक्ला व् पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ आशापाल सिंह के आने के बाद ही जैम खोला जा सकाl पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l करीब एक घंटे लगे जाम से दौनो साइड करीब एक किलोमीटर ट्रको की लम्बी कतार लग गई।
रिपोर्ट- दयाशंकर साहू