बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक बिजली के तारों से टकराकर पोल टूट गया। तार मे फसकर बाइक सवार गिरने से चोटिल हो गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज गन्ना सेंटर से ड्राइबर इकरार खां ओवरलोड गन्ना भरकर मीरगंज शुगर मिल जा रहा थे। ट्रक चालक कस्बे से बाहर बने बाईपास से न जाकर कस्बे में होकर आ गया। जैसे ही वह पीएनबी बैंक के सामने से गुजरा वहां रोड के ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों में टकरा गया। गन्ने मे बिजली के तार फसने से पोल टूटकर नीचे गिर गया। उसी समय वहां से गुजर रहे भिटौरा निवासी लाल सिंह परसाखेड़ा फैक्ट्री ड्यूटी करने बाइक से जा रहे थे। वह बिजली के तारों मे फस गए और बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़े। उनके हल्की-फुल्की चोटें आई गनीमत यह रही कि वहां दुकानों पर सन्दूक बनते है तो हमेशा भीड़ रहती है उस समय कोई मौजूद नही था। नही तो एक बड़ा हादसा हो जाता। पोल गिरते ही भीड़ लग गई। पास मे बने हैडिल से बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर आ गये। उन्होंने चौकी से पुलिस बुला ली मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को कब्जे मे ले लिया। सूचना पर ट्रक मालिक सुलेमान बेग भी पहुंच गये। उन्होंने समझौता करते हुये चोटिल की दवा दिला कर पोल लगवाने की बात पर समझौता कर लिया। पोल टूटने से कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई।।
बरेली से कपिल यादव