बरेली। बुधवार को उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम ने शिकायत की। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ, खनन विभाग को कार्रवाई करने के आदेश दिए है। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व मे डीएम को ज्ञापन सौंपा। यूनियन अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल कुछ गाड़ी मालिक अधिकारियों के साथ मिलकर करते हैं। उत्तराखंड से बरेली आने वाले ट्रकों में रेता बजरी की ओवरलोडिंग परिवहन विभाग की मिलभगत से नही रुक रही है। ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। सड़कें भी अधिक जल्दी खराब हो जाती है। अवैध खनन नैनीताल-बहेड़ी रोड पर विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों में छेड़छाड़ कराकर ओवरलोड ट्रकों को निकलवा दिया जाता है। डीएम ने एडीएम प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे चेक कर कार्रवाई को लिखा। आरटीओ और खनन अधिकारी को भी ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी, प्रभुजीत सिंह, शहीद खान, तजिंदर सरदार, सन्नी सरदार, नाजिम, मारुश, शाहिद खान, इमरान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव