ओला टैक्सी से रेकी कर घटनाओ को अंजाम देने बाले चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के कोतवाली क्षेत्र से जहा आज मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह का खुलासा किया है। जो ओला टैक्सी से रेकी कर घटनाओ को अंजाम देता था । मंडी में खड़ी ट्रको पर लदी बोरिया उतार लेता था। वही सुरक्षा में कमी देखकर रात में दुकानों को अपना निशाना बनाता था। आपको जानकर हैरानी होगी गैंग का सरगना भोजपुरी कलाकार है और भोजपुरी गायक भी है। जो एक्टिंग में प्रभाव डालने के लिए गैंग बनाकर सिख रहा था। गैंग के पास से 20 हजार रुपये नगदी सहित दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चोरी में उपयुक्त उपकरण और हजारों के जेवरात भी बरामद हुए हैं। बतादे की मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शातिर चोरों का गैंग मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भूपौली रोड स्थित रेलवे बाउंड्री के पास चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और आरोपियों को धर दबोचा पूछताछ में जो जानकारी सामने आई। उसमें गैंग का लीडर सत्येंद्र सेठ जो उभरता हुआ भोजपुरी कलाकार है और भोजपुरी गायक भी है पकड़ा गया है । आरोपियों के पास से जांच के दौरान हजारों रुपए मूल्य के जेवरात, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, बीस हजार नगद और चोरी में इस्तेमाल करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं | जबकि इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया है | गैंग का सरगना भोजपुरी कलाकार सत्येंद्र सेठ जो कि वाराणसी के चौबेपुर का निवासी बताया गया है साथ ही उसके साथ कैंट थाना क्षेत्र का एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया है गैंग के 2 सदस्य गाजीपुर के जबकि एक सदस्य बेगूसराय बिहार का निवासी बताया जा रहा है वही एसपी हेंमत कुटियाल ने बताया की दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया है गैंग सरगना एक भोजपुरी फिल्म एक्टर सिंगर है | ये लोग रात में रेकी करते थे जिन दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी उनके शटर तोड़कर यह चोरी करते थे | जिले में इस गैंग से जुड़ी दो घटना है एक चांदी की चोरी हुई थी एक मेडिकल स्टोर पर चोरी हुई थी उसी का खुलासा है | इसके अलावा मंडी में रात को जो ट्रक खड़ी होती थी | उससे दस से बीस बोर भी उतार लेते थे | गैंग का सरगना शौकिया तौर पर इसको सीख रहा था और आरोपी सरगना का कहना है कि फिल्म में एक्टिंग में प्रभाव डालने के लिए वह सब सीख रहा था | सरगना अच्छे परिवार से बताया जा रहा है | पूछताछ में नई बात सामने आई है कि जब यह रेकी करते थे उसमें ओला टैक्सी का इस्तेमाल करते थे | उसके ड्राइवर का सहयोग लेते थे ताकि किसी को शक ना हो और घटना को आसानी से अंजाम दे सके | गैंग के 5 लोग पकड़े गए हैं जबकि एक आरोपी मौके से फरार है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *