शाहजहांपुर-ओला कार के ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। CRPF जवान आदित्य पाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लाइसेंसी पिस्टल रुपए मोबाइल बरामद। पैसे को लेनदेन के लिए की गई थी हत्या। थाना आरसी मिशन के इलाके में ओला कार से गोली लगा मिला था शव।
शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को कार के अंदर गोली मारकर हत्या मामले में आरसी मिशन पुलिस को उस समय बड़ीकामयाबी मिली। जब आर सी मिशन ने सी आर पी एफ जवान आदित्य पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पैसे के लेनदेन के लिए की थी विपिन शुक्ला की हत्या पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल मोबाइल फोन बरामद किया खुलासे में पता चला कि 2 फरबरी को ओला कम्पनी से कार लखनऊ से देवा शरीफ जाने के लिए चारबाग से बुक कराई थी उसी गाड़ी से अभियक्त बाराबंकी गया था दर्शन कर वापस आते समय ड्राइवर विपिन शुक्ला से अभियुक्त के घर चौढ़ेरा शाहजहांपुर छोड़ने की बुकिंग तय हो गई उसी दिन रात में कार अभियुक्त के घर चौढेरा आ गई गांव में आने के बाद कार चालक विपिन का पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि अभियुक्त ने ड्राइवर को गोली मार दी साथ ही अभियुक्त मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गया हम आपको बता दे पकड़ा गया अभियुक्त आदित्य पाल सी आर पी एफ 237 बटालियन जी कंपनी गोल पिजोरा हरियाणा में नियुक्त है और वर्तमान में अवकाश से गैरहाजिर चल रहा है शाहजहाँपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र का
अंकित कुमार शर्मा