चंदौली- आपको बता दें कि सुशीला देवी शिव शक्ति राइस मिल घोसवां की प्रोपराइटर हैं और इनकी पुत्रवधु शिवम शक्ति राइस मिल की प्रोपराइटर हैं ।और इन सास – वधू के ऊपर 48 लाख 90 हजार की ओरिएंटल बैंक की बकायेदारी है ।बैंक से बार बार नोटिस देने के बावजूद भी जब इनलोगों ने बैंक का पैसा जमा नहीं किया तो थक हारकर बैंक वालों ने अपने पैसे की रिकवरी के लिए आर सी जारी कर तहसील प्रशासन को भेज दिया है ।अब देखने वाली बड़ी बात यह होगी कि तहसील प्रशासन कब तक रिकवरी करवाता है । वहीं आपको बता दें कि सुशीला देवी जिले की सबसे बड़े डिफाल्टर अजय सिंह उर्फ काजू की मां है और रीना सिंह अजय सिंह की पत्नी हैं । जिनके ऊपर पीसीएफ का एक करोड़ से ऊपर की बकायेदारी है और यह अभी हाल ही में बिजली चोरी के 1549838 रुपये की में जेल भी गये थे और अभी पिछले दिनों ही हाईकोर्ट से इसकी जमानत बिजली चोरी के मामले में मंजूर हुई है । इस तरह से देखा जाए तो घर के सदस्यों के ऊपर कुछ ना कुछ की बकायेदारी है और यह सभी लोग किसी न किसी विभाग से डिफाल्टर हैं ।आपको बता दें कि जिले के सबसे बड़े बकायेदारों में नाम होने के बावजूद जिला प्रशासन इनके ऊपर हांथ डालने से कतरा रहा है जबकि जिला प्रशासन छोटे छोटे बकायेदारों के ऊपर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहा है ।इससे जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र भी कहीं ना कहीं ऊजागर हो रहा है ।
रिपोर्ट-सुनील विश्राम