लखीमपुर खीरी।आज जिला लखीमपुर खीरी के अन्तर्गत ओम साई विद्या मंदिर इंटर कालेज बेहजम रोड लीलाकुआं चौराहा के प्रबंधक आशुतोष वर्मा व प्रधानाचार्या सुमन श्रीवास्तव के सौजन्य से विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु आए हुए डॉ० पवन वर्मा व डॉ० नेहा गुप्ता के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उसके साथ साथ बच्चों को स्वस्थ कैसे रहा जाए इसकी जानकारी भी दी गई इस शिविर में विद्यालय के बच्चों के साथ साथ सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीण व उनके बच्चे मौजूद रहे। इस शिविर में अस्वस्थ बच्चो को नि:शुक्ल दवा भी दी गई साथ ही उन्होने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए बच्चों को सदा सत्य बोलने,अनुशासनप्रिय बनने,खाना खाने से पहले तथा बाद में साबुन से हाथ धोने,रूटीनवद्ध तरीके से पढ़ाई करने,ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तीदार सब्जियां एवं फल खाने आदि की सलाह देते हुए एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी।इससे पूर्व विद्यालय परिवार के प्रबंधक व प्रधानाचार्या द्वारा आए हुए चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस स्वास्थ्य जांच शिविर की निवेदक रूबी आशुतोष वर्मा पूर्व प्रमुख सदर लखीमपुर खीरी द्वारा सभी डॉक्टरों व विद्यालय के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।
अंतिम विकल्प न्यूज/ब्यूरो चीफ–अनुराग पटेल