* मित्रता की मिशाल कायम की एडवोकेट आशीष ने
वाराणसी /सेवापुरी- कपसेठी क्षेत्र के दादुपुर गांव के ओमप्रकाश पटेल पुत्र श्री चन्द्रहास पटेल ने यू पी टी जीटी 2021 की परीक्षा में29वी रैंक प्राप्त की है । अगर ओम प्रकाश पटेल की बात की जाए तो उनका जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है ये तीन भाई ब्रृजेश ,अखिलेश है दोनों भाईयों ने बड़े भाई को पढ़ाने के लिए बम्बई की रास्ता तय की सन् 2019मे प्राथमिक शिक्षक बनते बनते रुक गये उम्मीद व आशा के साथ अपने पुराने मित्र एडवोकेट आशीष से मिले उनके साथ प्रयागराज चले गए उनके देख देख में एक वर्ष तक कड़ी मेहनत की एक वर्ष बितते ही पूरे यू पी में 29वी रैंक हासिल की रिजल्ट आते ही पूरे क्षेत्र में इनके रिजल्ट व मित्रता की जोरों पर चर्चा है।
प्रकाश ने अपने सफलता का श्रेय माता कमला देवी जो गृहणी है पिता चन्द्र हास किसान है के साथ ही साथ अपने गुरुश्री सर्वज्ञ भूषण व संजय द्विवेदी आशीष मिश्रा को दी है ।
गांव के संजय कुमार संतोष आपस में खुशी के मिठाई बांटी।
ओम प्रकाश पटेल ने गांव को किया प्रकाशित: यू पी टी जी की 2021की परीक्षा में आयी 29वीं रैंक
