आज़मगढ़- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार व आज़मगढ़ के सरायमीर के मूल निवासी फ्रैंक इस्लाम ने मंगलवार को आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत समारोह हुआ। सेंट जेवियर्स स्कूल एल्वल व निसवां गर्ल्स स्कूल पहाड़पुर में कार्यकर्मों में उन्होंने बच्चों को सम्बोधित किया और खासकर बच्चियों को खूब प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों ने ऑटो ग्राफ भी लिया। उल्लेखनीय सफलता पर बच्चों को सम्मानित भी किया। फ्रैंक इस्लाम ने मीडिया से कहा कि पुलवामा घटना बड़ी आतंकवादी घटना है जहाँ वीर सैनिकों ने बड़ी शहादत दी है। पाकिस्तान अब हिन्दुस्तान में निर्दोष नागरिकों व सैनिकों की हत्या को बंद करे। उसे हमले का कोई अधिकार नहीं है। उसकी स्थिरता भी हिन्दुस्तान की स्थिरता पर निर्भर है। पाकिस्तान यहाँ के आतंकवादी घटना पर कोई बहाना नहीं कर सकता। अमेरिका भी आतंकवाद से पीड़ित रहा है। वहीं उन्होंने यहाँ के नागरिकों से जिम्मेदार बनने की अपेक्षा की। वहीं आशा जताई की मोदी बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग जाति को सामान रुप से ख्याल रखेंगे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़