बरेली। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बरेली हेतु चिन्हित उत्पाद जरी-जरदोजी, बांस-बेत तथा ज्वैलरी से सम्बन्धी सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रदान कराने हेतु उत्पाद में गुणात्मक सुधार कराने व उत्पादक में उद्यमिता का संचार कराने जिससे उत्पाद की बाजार मांग में वृद्धि हो तथा उत्पाद को मूल्य वृद्धि का लाभ पहुंचे हेतु एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना प्रारम्भ की गयी है। उक्त योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 22.06.2020 को क्रमांक 01 से क्रमांक 25 तक समय 12 बजे से क्रमांक 26 से क्रमांक 50 तक समय 4 बजे से दिनांक 23.06.2020 को क्रमांक 51 से क्रमांक 75 तक समय 12 बजे से क्रमांक 76 से क्रमांक 100 तक 4 बजे से क्रमांक 101 से क्रमांक 125 तक दिनांक 30.06.2020 को समय 12 बजे से क्रमांक 126 से क्रमांक 150 तक 4 बजे से दिनांक 01.07.2020 को क्रमांक 151 से क्रमांक 175 तक 12 बजे से क्रमांक 176 से 200 तक समय 04 बजे से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बरेली में साक्षात्कार किए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव