बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में शाहजहांपुर से पीलीभीत तक ओएचई का काम पूरा हो चुका है। अब गुरुवार को सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान इसका निरीक्षण करेंगें। इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोश पंत ने बताया कि यह निरीक्षण सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुरू किया जाएगा। इसके बाद शाम को इस खंड में गति परीक्षण भी होगा। इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत का कहना है कि अब इस खंड में 50 हर्ट्स का हाईबोल्ट करंट प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि इस खंड पर स्पीड ट्राइल के लिए 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया जाएगा। इसलिए उन्होंने अपील की है कि स्पीड ट्राइल के दौरान कोई भी व्यक्ति न खुद ट्रैक पर जाए। न ही अपने जानवरों को ट्रैक पर जाने दें। जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सके। इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण से पहले ही सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। इस ट्रैक पर ट्रेन का संचालन करने के लिए अब सिर्फ सीआरएस की हरी झंडी का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव