गोला / खीरी -उत्तर प्रदेश के तराई जनपद लखीमपुर खीरी की गोला तहसील निवासी डॉ पूर्वी वर्मा को ऑस्ट्रेलिआ में “ऑस्ट्रेलियन पोलिटिकल इनसाइट प्रोग्राम ” 2018 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है । डॉ० पूर्वी वर्मा ने MBBS की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक हेल्थ की उपाधि अर्जित की |डॉ पूर्वी वर्मा पब्लिक हेल्थ में JNU से पीएचडी करने के साथ CURD (सेंटर फॉर अर्बन एंड रूरल डेवलपमेंट ) के माध्यम से अपने पिता से प्रेरणा लेकर स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक सम्मिलित एवं न्यायपूर्ण समाज की रचना के लिए निरंतर कार्य कर रही है। डॉ० पूर्वी वर्मा 25 नवंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिआ के कैनबेरा प्रान्त में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी जहां पर कई प्रांतो के लोकतान्त्रिक समाजवादी राजनेताओ एवं सांसदों से संवाद होगा | डॉ पूर्वी वर्मा समाजवादी पार्टी की एक युवा क्रन्तिकारी सदस्य के तौर पर समाजवादी विचारधारा “स्वतंत्रता, समानता, एकजुटता” के साथ कार्यक्रम में सम्मिलिति होंगी। डॉ० पूर्वी वर्मा पूर्व मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय बालगोविंद वर्मा जी एवं सांसद स्व.ऊषा वर्मा की पौत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद रविप्रकाश वर्मा की पुत्री डा.पूर्वी वर्मा को आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलियन पालिटिकल इनसाइट प्रोग्राम 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने को चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि से शहर में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
मालूम हो कि डा.पूर्वी वर्मा ने एम.बी.बी.एस की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक हेल्थ की उपाधि अर्जित की है तथा वे पब्लिक हेल्थ में जेएनयू से पीएचडी करने के साथ ही सीयूआरडी( सेंटर फार अर्बन एंड रूरल डेवलपमेंट के माध्यम से स्वास्थ्य,शिक्षा,सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए एक सम्मिलित एवं न्यायपूर्ण समाज की रचना के लिए निरंतर कार्यरत हैं। वे आगामी 25 नवंबर को आस्ट्रेलिया के कैनबरा प्रांत में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगी जहां कई प्रांतों के लोकतांत्रिक समाजवादी राजनेताओं एवं सांसदों से उनका संवाद होगा। डा.पूर्वी वर्मा समाजवादी पार्टी की एक युवा क्रांतिकारी सदस्य के तौर पर समाजवादी विचारधारा स्वतंत्रता,समानता व एकजुटता के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। उनकी इस उपलब्धि से गोला व जिले का सम्मान बढ़ा है जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी
ऑस्ट्रेलियन पोलिटिकल इनसाइट प्रोग्राम 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गयी लखीमपुर खीरी की बेटी
