बरेली। पत्रकारों के हित के लिए चल रही ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक सर्किट हाउस मे की गई। जिसमें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जनपद की कार्यकारिणी भंग कर दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन मे सिर्फ सक्रिय सदस्यों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही निष्क्रिय सदस्य व संगठन के पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बैठक में पत्रकारों के हित को देखते हुए कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई। निर्णय लिया गया कि आने वाले वक्त मे जल्द ही पत्रकारों के हित के लिए एक विशेष ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पत्रकारों के खिलाफ हो रहे झूठे मुकदमे एवं पत्रकारों पर लग रहे आरोपों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक मे अरविंदर सिंह मिक्की, शाहिद खान, राहुल सक्सेना, शाहबाज बैग, शहावर सिद्दीकी, अरविंदर कपूर, तरुण सूरी, अमित कुमार, मुनीब जैदी, साहिर शेख आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव