बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शासन द्वारा स्कूलों के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन कायाकल्प से स्कूलों की सूरत बदलने लगी है। मुख्य विकास अधिकारी खुद अवस्थापना सुविधाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सोमवार को खंड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण व एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने ग्राम पंचायत तिलियापुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। ऑपरेशन कायाकल्प से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी टीम के रुप में काम करते हुए स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। ऑपरेशन कायाकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा अनेक स्कूलों में अवस्थापना सुविधाएं पहले ही सुनिश्चित की जा चुकी हैं। शासन की पहल के पश्चात ज्यादातर स्कूलों में पेयजल, शौचालय, चाहरदीवारी, मिट्टी का भराव आदि कार्य कराए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत तिलियापुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कार्यो को कराया जा रहा है। जिसमे विद्यालय प्रांगड़ में सीसी रोड, टाइल्स का कार्ये, खेल का मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र की रंगाई पुताई, सामुदायिक शौचालय पर चित्रकारी वाल पैंटिंग आदि कार्ये कराया जा रहा है। शासन ने ऑपरेशन कायाकल्प को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल कर स्कूलों में आवश्यकता के अनुरुप अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अवस्थापना सुविधाओं की मॉनीटरिंग के लिए अब ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। बीडीओ प्रणय कृष्ण ने बताया कि विद्यालय में बॉलीबॉल के मैदान के साथ साथ बेडमिंटन के खेल का मैदान भी तैयार कराया जाएगा। इस संबंध में प्रधान को अवगत करा दिया है। रोजगार सेवक सुरेश चंद्र ने बताया कि विद्यालय के बाहर गेट से रोड तक का कार्ये मनरेगा से कराने की योजना बनाई जा रही है। जिससे कि आने जाने में कोई असुविधा न हो।।
बरेली से कपिल यादव