ऑनलाइन हुई क्विज प्रतियोगिता में कम अंक पाने वाले मेधावी घोषित, सोशल मीडिया पर चर्चा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मिशन प्रेरणा के आधारशिला मॉडल पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता गुरुवार को सायं 4 बजे से आयोजित की गई। जिसमें 20 प्रश्नों के जवाब आधे घंटे के अंदर देना थे। ऑनलाइन रिस्पॉन्स रिकॉर्ड में दिए गए प्रश्नों के उत्तर के रूप में अंक भी प्रदर्शित किए जाने का ऑप्शन था। ब्लॉक के 152 शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसके उपरांत जो सूची जारी की गई। उस सूची का सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने ही विरोध करना शुरू कर दिया। जिसमें शिक्षकों ने क्विज प्रतियोगिता में सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि कई शिक्षकों के नंबर अधिक होने के बावजूद भी सूची में नीचे स्थान पर रखा गया है। शिक्षकों का आरोप है कि ब्लॉक की अधिकारी एक शिक्षक को प्रमोट करने में रुचि रख रही है। इससे पूर्व में भी एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें एक शिक्षिका ने उक्त प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था। गुरुवार को भी हुई क्विज प्रतियोगिता में भी ब्लॉक के तमाम शिक्षकों ने आरोप लगाए अधिकतम अंक वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को छोड़कर निम्न अंक वालों को मेधावी घोषित कर दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *