ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सरेंडर किए डोंगल, मांगें पूरी न होने तक किया आंदोलन का एलान

बरेली। जनपद के सभी विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सरकारी आदेश का कड़ा विरोध किया। आंदोलनरत सभी सचिवों ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर वाले डोंगल सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत) को सौंप दिए। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी कीनई व्यवस्था उनके कार्य की प्रकृति के अनुकूल नहीं है। कहा कि सचिवों का कार्य पूरी तरह से फील्ड आधारित होता है और एक सचिव के पास 4 से 9 ग्राम पंचायतों तक का प्रभार होता है। इतने विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र और बहुउद्देशीय कार्य प्रकृति के कारण किसी एक निश्चित स्थान और समय पर ऑनलाइन हाजिरी लगाना अव्यावहारिक है। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्रवीर ने कहा कि डोंगल जमा करने के बाद भी सचिव विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वह कोई भी वित्तीय कार्य नहीं करेंगे। वही अलीगंज में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने मझगंवा ब्लॉक पर पहुंचकर सामूहिक रूप से अपने अपने डोंगल एडीओ पंचायत अभय कुमार आर्य को सौंपे। प्रिय दर्शन यादव, विकास गौतम, सरिता दयाल, सोहन सिंह, राजदीप चौहान, रूपराम सहित 10 ग्राम विकास तथा ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल रहे। शेरगढ़ में पंचायत सचिव प्यारेलाल, श्रीकृष्ण, सत्यप्रकाश गुप्ता, आसिफ हुसैन, सुनील कुमार मौर्य, अजय कुमार आदि ने एडीओ पंचायत राजीव शर्मा को डोंगल सौंपे। बिथरी चैनपुर में सोमवार को सचिव विवेक गंगवार, संजय गंगवार, बीरेश पटेल, मोरपाल गंगवार, युधिष्ठर सिंह, देवेंद्र सिंह, चंद्रभान गंगवार, सुरेंद्र कुमार, छवि सिंह, पुष्पेंद्र गंगवार, विपिन पटेल, कांता यादव, केशव, उज्ज्वल ने एडीओ पंचायत शिखर गुप्ता को डोंगल सौंपे और विरोध प्रदर्शन किया। नवाबगंज में ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्राम पंचायत सचिवों ने सोमवार को अपने डोगल ए डी ओ पंचायत आशीष भटनागर को सौपें। डॉगल सौंपे जाने के बाद भुगतान पर रोक लग गयी इस दौरान इसमें नरेश राठौर, रविन्द्र गंगवार, संजय वर्मा, भगवान दास, रचित अग्रवाल, उत्तम पटेल आदि ग्राम विकास अधिकारी शामिल रहे। फतेहगंज पश्चिमी में खंड विकास कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद, बीडीओ की अनुपस्थिति में सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने एडीओ आईएसबी छत्रपाल सिंह को डॉगल सौंपते हुए लेन-देन की प्रक्रिया बंद कर दी। बिशारतगंज में समस्त ग्राम सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय में डोंगल को सामूहिक रूप से जमा कर प्राप्ति रसीद ली। मीरगंज में ग्राम सचिवों ने डोगल वीपी सिंह एडीओ पंचायत एवं बीडीओ आनन्द विजय यादव को सौंप दिए। सचिवों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक वे ग्राम पंचायत का कोई भी भुगतान नहीं करेंगे। इससे वित्तीय लेनदेन बंद होने से विकास कार्य ठप हो जाएंगे। इस दौरान सचिव गजेंद्र वर्मा, सुशील कुमार, कुलदीप, शशांक शर्मा, विशाल कुमार, योगेश कुमार, प्रियंका आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *