बरेली। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध मे ग्राम पंचायत सचिवों का चौथे दिन गुरुवार को भी ब्लाकों पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार से सभी सचिव सरकारी वाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होकर प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सचिव सोमवार से काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों का विरोध कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने बताया कि सरकार उनकी ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए दबाव बना रही है। जब एक-एक सचिव के पास कई-कई पंचायतों का चार्ज है तो वे कैसे तैनाती वाली पंचायत पर पहुंच कर ऑनलाइन हाजिरी लगा सकते हैं। सरकार की ओर से पंचायत सचिवों से गैर विभागीय कार्य का भार डालकर शोषण किया जा रहा है। कहा कि शुक्रवार से सभी सचिव सरकारी वाट्सएप ग्रुप और सरकारी कार्यक्रमों से लेफ्ट होकर प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन देंगे। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वीर ने कहा कि 10 दिसंबर को सचिव न तो अपने निजी फोन और न ही वाहनों का सरकारी कार्य के लिए प्रयोग करेंगे। 15 दिसंबर को विभाग की ओर से सरकारी कार्य करने को उपलब्ध कराए गए डोंगल को ब्लाक मे जमा कर दिया जाएगा। उधर, भोजीपुरा मे भी ग्राम पंचायतों के सचिवों ने विरोध-प्रदर्शन किया। वही विकास खंड मीरगंज ब्लॉक परिसर में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी शुक्रवार को ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने गुरुवार को सत्याग्रह के चौथे दिन काली पट्टी बांधकर काम किया गया। सचिवों गजेंद्र वर्मा, सुशील कुमार, कुलदीप, एम अनस, शशांक शर्मा आदि ने बताया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार का निर्णय वापस नहीं लिया जाता। 5 दिसंबर को सचिव ब्लॉक कार्यालय में धरना दिया जाएगा। इस दौरान श्वेता पाल, अमित पटेल, योगेश कुमार, ओमेंद्र कुमार, पूजा, प्रियंका आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
