बरेली। जिले के ब्लॉक फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला मे सोमवार को साइंस वीक का समापन हो गया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के अलावा विद्यालय के विद्याथियों के साथ-साथ पूर्व विद्यार्थियों को भी विज्ञान के दुर्लभ उपकरणों को दिखाकर प्रयोगविधि भी बताई। डॉ.अखिलेश उपाध्याय तथा डॉ.संजीव शर्मा ने अपने अतिथि व्याख्यान दिया। राज्य शिक्षक पुरुस्कार से पुरस्कृत व विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस साइंस वीक में लिटल साइंटिस्ट या नन्हे वैज्ञानिक चयन हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में साइंस क्विज व साइंस मॉडल प्रतियोगिता मे कक्षा चार की वैष्णवी शर्मा प्रथम रही। चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में हरजीत, निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुभाष तथा हर्बेरियम शीट स्पर्धा मे अमन प्रथम रहे। वैष्णवी, सिमरन एवं प्रज्ञन्य का द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान रहा। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को लिटल साइंटिस्ट या नन्हे वैज्ञानिक के खिताब से दो अक्टूबर (गांधी जयंती) को नवाजा जायेगा। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल मे सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी व एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ममता, गुड्डू, सोमवती, धनदेवी, बाबी, शिवम, सुभाष, अनमोल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव