ऑनलाइन बैठक मे समाज में होने वाली समस्याओं पर की चर्चा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। यूथ इन एक्शन की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट एप के द्वारा संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय संयोजक शतरूद्र प्रताप ने कहा कि व्यक्तिगत वर्ष दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष है। ठेंगड़ी ने आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते समाज निर्माण और व्यक्ति निर्माण का बहुत अधिक कार्य किया। समाज को दिशा देने के उद्देश्य से अधिवक्ता परिषद , मजदूर संघ, किसान संघ जैसे कई संगठनों का निर्माण किया। प्राचीन काल से ही भारत राष्ट्र के समक्ष विभिन्न प्रकार के संकट आते रहे हैं आज भी कोरोना नामक संकट से पूरे विश्व के साथ-साथ भारत भी जूझ रहा है। बैठक में महानगर सयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि आज समाज में सोशल डिस्टेंस, सफाई जैसे मह्वपूर्ण जिम्मेदारी समाज के लोग नहीं कर पा रहे है। यूथ इन एक्शन के कार्यकर्ता अपने मोहल्ले से एक संदेश दे और लोगों को जागरूक करने का काम करे। साथ ही हमे गांव के लोगों के साथ मिलकर कृषि को बढ़ावा देना चाहिए। डॉ हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि सरकार को चिकित्सा क्षेत्र में भी ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर शैलेश चौहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि निश्चित ही युवाओं ने समाज को हर समय दिशा देने का कार्य किया है। यूथ इन एक्शन ने ऐसे ही जन जागरूकता के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य कर रहा है और आगे करता रहेगा। कार्यक्रम का प्रबंधन जिला संयोजक इंजीनियर विवेक पटेल के द्वारा किया गया। बैठक में अधिवक्ता प्रतिपाल, बहिन समीक्षा ठाकुर, बहिन अंशु राजा, महानगर उपाध्यक्ष, संदीप चौहान, अधिवक्ता संतोष सिंह, सोमेंद्र गंगवार, हेमंत गंगवार, सौरव सिंह, संभव शील, जयकुश उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *